Saturday, April 05, 2025

Imaginative Understanding – A Concept in Methods of Research in History (Hindi) with Video

 Watch the following Videos:






Imaginative Understanding.

इस वाक्यांश का प्रयोग ई एच कार्र (Edward Hallet Carr) ने  अपनी पुस्तक व्हाट इज हिस्टरी – What is History  के पहले अध्याय - द हिस्टोरियन ऐंड हिस फेक्टस – The Historian and His Facts में किया है।

लेखक इस वाक्यांश  का महत्व बताते हुए लिखता है कि इतिहासकार को इतिहास लेखन करते समय जो तथ्य – Facts स्थापित दस्तावेज़ों से प्राप्त होते हैं उनको इतिहास लेखन के लिए प्रयोग करते समय जिन व्यक्तियों का इतिहास है, उनके मन पटल पर क्या चल रहा था उसको जानने के लिए इमेजिनेटिव अन्डरस्टैन्डिंग – Imaginative Understanding का प्रयोग करते हुए उनके मन से संबंधित तथ्यों का प्रयोग करते हुए इतिहास तथ्यों को देखना चाहिए। 

अंग्रेजी में लिखी पंक्तियों को यहाँ इस प्रकार से लिखा है।

There is a need for imaginative understanding of the minds of people with whom he, the historian, is dealing for the thought behind their acts.

ई एच कार्र लिखता है कि इतिहास लेखन तब तक संभव नहीं जब तक इतिहासकार अपने विषय के व्यक्तियों के मन पटल से जोड़ने में सफल नहीं हो जाता।

History cannot be written unless the historian can achieve some kind of contact with the mind of those about whom he is writing.

R G Collingwood - कॉलिंगवुड भी इसी परिपाटी का समर्थन करता है और दस्तावेज़ से प्राप्त तथ्यों को मात्र संग्रहित करना कट्ट एन  पेस्ट – Cut and Paiste  बताता है, जिसे इतिहास लेखन नहीं कहा जाता।


Additional Notice:

Similar content may also be generated, and this content and video may then be unlisted.


No comments:

Post a Comment